बाजारडांड जशपुर में रोड किनारे खड़े बेतरतीब दो पहिया, चार पहिया वाहन चालकों एवं सड़क किनारे फेरी लगाने वालों को यातायात पुलिस ने दी समझाइश ⏺️💥*
*सड़क किनारे, सड़क से सटाकर फेरी लगाने व निर्धारित वाहन पार्किंग स्थल से इतर वाहन खड़ा करने पर की जावेगी कानूनी कार्यवाही
——000——
➡️
गौरतलब है कि बाजार डांड जशपुर रोड में सड़क किनारे फेरी लगाने व वाहन खड़ा करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होता है, एवं दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है।इसी के मद्देनजर
श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जशपुर श्री डी रविशंकर, के दिशा निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के मार्गदर्शन व रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश देवांगन के नेतृत्व में आज दिनांक 07-05-2023 दिन रविवार को बाजार डांड जशपुर में यातायात पुलिस जशपुर द्वारा सड़क किनारे खड़े दो पहिया, चारपहिया वाहन चालकों को समझाईस देकर निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहनों को पार्क कराया गया, साथ ही सड़क से सटाकर दुकान व सब्जी फरी लगाने वालों को बाजार हेतु निर्धारित स्थल में भेजा गया।
जिससे कि यातायात सुचारू रूप से चल सके एवं संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।यदि भविष्य में सड़क किनारे फेरी लगाने, सब्जी बेचने व निर्धारित पार्किंग स्थल से अन्यत्र वाहन खड़ा पाए जाने पर यातायात पुलिस जशपुर द्वारा वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
——000——