जशपुर सन्ना:-जशपुर जिले में इन दिनो लगातार मवेशियों की चोरी का सिलसिला जारी है, इन चोरों से ग्रामीण क्षेत्रों के किसान भारी परेशानी में डूबे हुए हैं। जिसकी शिकायत पीड़ित ग्रामीणों ने थाने में भी किया है,
पूरा मामला है जशपुर जिले के सन्ना तहसील क्षेत्र के ग्राम चर भईया की जहां दो दिनों में 6 मवेशियों की चोरी की है ।
ग्रामीणों की माने तो चोर पिकअप में देर रात करीब 12 से 2 बजे के बीच चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया की दिनांक 7 मई की रात 4 मवेशियों की चोरी की गई ग्रामीण घर के सामने मचान के आस पास बैलों को बांधे थे जिसे खोलकर चोरी कर लिया गया । इन 4 मवेशियों में 2 बैल परमेश्वर यादव निवासी चरभैया, 1 बैल राजू यादव निवासी चरभैया तथा 1 बैल सिरोज यादव निवासी चरभैया का था।
इसी बीच दिनांक 8 मई को 2 भैंसों को चोरों ने चोरी कर ले गए हैं , ये दोनो भैंस देवलाल यादव निवासी चरभैया की चोरी की गई है ।
कुछ ग्रामीणों का कहना है की आरोपी नए पिकअप में घटना को अंजाम दे रहे हैं । घटना में शामिल वाहन में करीब 5 लोग मौजूद होते हैं और रात करीब 12 से 2 बजे के बीच सुनी रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है ।
चूंकि अभी ग्रामीण क्षेत्रों में शादी का कार्यक्रम हो रहा है जिससे आरोपियों को यह पता है कि ग्रामीण अभी शादी में व्यस्त होंगे इसी का फायदा उठाकर इन सभी आरोपियों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं । ग्
ग्रामीणों ने आगे बताया कि पुलिस थाना सन्ना में भी इसकी शिकायत दर्ज करा दी गई है पुलिस को भी अभी तक आरोपियों तक पहुंचने का कोई सुराग नहीं मिला है ।