जशपुर छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का तेरहवां (बजट) सत्र दिनांक 07.03.2022 से 25.03.2022 के मध्य होना है। सत्र के दौरान पूछे जाने वाले तारांकित/अतरांकित प्रश्न/ध्यानाकर्षण एवं स्थगन प्रस्ताव तथा अन्य विषयों पर स्पष्ट एवं निर्धारित जानकारी तैयार कर प्रेषित किये जाने हेतु जिला स्तर पर विधानसभा सेल का गठन किया गया है।
सेल के प्रभारी अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर एवं सहायक प्रभारी आर.एस.परिहार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर को नियुक्त किया गया है। सेल में कार्यरत अधि./कर्मचारियों का पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा दिनांक 16.02.2022 को कार्यालय में बैठक लेकर सत्र के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर तत्काल तैयार कर समय-सीमा पर वरिष्ठ कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
—–00—–