मुकेश कुमार आईबीएन 24न्युज
15 अगस्त दिन मंगलवार को
लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत एवं लखनपुर नगर में 15 अगस्त बड़ी उत्साह और धूमधाम से मनाया गया 77वां वर्षगांठ के अवसर मे जगह जगह
तिरंगा झंडा फहराया गया
क्षेत्र के स्कूलों और सभी ग्राम पंचायतो में शांति पूर्वक 15 अगस्त में तिरंगा झंडा फहराया गया
वही छात्रों को एवं ग्रामीणों को बूंदी मिचर का प्रसाद का वितरण किया गया
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 15 अगस्त के अवसर पर चहल-पहल देखने को मिला साथ ही कई स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन भी कराया गया था जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाएं
कुछ नशा तिरंगे की आन है कुछ नशा मातृभूमि सान हैं हम लहराएंगे हर जगह ए तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान है
77 वा वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाया गया