अभिभावकों और बच्चों से भी शिक्षक करते हैं अभद्र व्यवहार
मुकेश कुमार (आईबीएन 24न्युज)
सरगुजा:- छत्तीसगढ़ सरकार ब्लॉक मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलकर शिक्षा के स्तर को बढ़ाए जाने हेतु प्रयासरत है तो वहीं कुछ लापरवाह शिक्षकों के कारण छात्र-छात्राओं सहित अभिभावक भी परेशान है मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत निम्हा में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल का है जहां कुछ शिक्षकों के द्वारा लगातार शिक्षण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है वही मनमानी तरीके से स्कूल का संचालन किया जा रहा है समय पर स्कूल नहीं आना अभिभावकों छात्र-छात्राओं से अभद्र व्यवहार करना यहां आम बात हो गई है।
जिस पर निम्हा के ग्रामीणों व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत कर शिक्षकों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विदित हो कि पूर्व में हुए ग्राम पंचायत बगदरी में जन समस्या निवारण शिविर में स्वामी आत्मानंद में पदस्थ शिक्षक अरविंद कुमार सोनी व्याख्याता एलबी, नंद केश्वर राम सांडिल्य व्याख्याता एलबी, सोनू राम लहरे व्याख्याता शिक्षक एलबी, के खिलाफ लिखित में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई थी उसके पश्चात विभाग के द्वारा शिक्षकों को जानकारी मिलने के बाद शिकायत करता ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के ऊपर शिक्षकों के द्वारा अभद्र व्यवहार कर शिकायत वापस लेने हेतु दबाव बनाया जा रहा है।
शिक्षक समय पर नहीं आते स्कूल
ग्राम पंचायत निम्हा में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल के कुछ शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते और ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों के समझाए जाने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है शिक्षकों के मनमाने समय पर आने के कारण शिक्षा कार्य प्रभावित हो रहा है ग्रामीणों की लगातार शिकायत के बाद भी सुधार नहीं होने के कारण लिखित में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।
अभिभावकों व बच्चों से भी शिक्षक करते हैं अभद्र व्यवहार
ग्रामीणों ने लिखित शिकायत में स्पष्ट किया है कि कुछ शिक्षकों के द्वारा निम्हा स्वामी आत्मानंद स्कूल में मनमाने समय पर आकर शिक्षण कार्य को प्रभावित कर रहे हैं जिस पर शिविर के माध्यम से बगदरी में लिखित में शिकायत कर शिक्षकों को हटाए जाने की मांग की गई थी ।जिस पर शिक्षकों के द्वारा शिकायत करने वाले ग्रामीण जन प्रतिनिधियों के ऊपर अभद्र व्यवहार कर शिकायत वापस लेने हेतु दबाव बनाया जा रहा है।
किस अधिकारी का है संरक्षण
ग्राम निम्हा में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की मनमानी चरम सीमा पर है मनमाने तरीके से स्कूल आना लोगों से अभद्र व्यवहार करना मनमानी समय पर स्कूल आना जब मन चाहे तब स्कूल से चले जाना बच्चों से अभद्र व्यवहार करना, ऐसे बहुत से मामले सामने आ रहे हैं जिसकी लिखित में शिकायत ग्रामीणों ने जन समस्या निवारण शिविर व जिला शिक्षा अधिकारी से की है। जन समस्या निवारण शिविर में शिकायत किए हुए महीना बीत गए लेकिन ऊक्त मामले में शिक्षकों के ऊपर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हो सकी जिस पर ग्रामीणों का कहना है कि आखिर किस अधिकारी का संरक्षण इन लापरवाह शिक्षकों के ऊपर बना हुआ है ।महीना बीत गए इनके ऊपर कोई कार्रवाई लिहाजा स्कूल की स्थिति खराब है। शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने उक्त मामले में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौप कर तत्काल जांच कर शिक्षकों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करते हुए हटाए जाने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आगामी दिनों जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी संजय गूहे ने कहा कि उक्त मामले की जांच कर लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।