रायगढ़, 8 सितंबर। शुक्रवार शाम चंद्रपुर के महानदी पुल में अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे एक युवक के सिर को उस कदर कुचला कि उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद उत्तेजित परिजनों ने पुलिस को शव उठाने से मना करते हुए आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्काजाम भी किया। धार्मिक नगरी चंद्रपुर में शुक्रवार शाम तकरीबन 4 बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब महानदी पुल में संतरे रंग की कमीज और नीले कलर का हाफ पैंट पहने शख्स की लाश देखी गई।
चूंकि, सीने के बल पड़े मृतक का सिर बुरी तरह क्षत-विक्षत था इसलिए उसकी पहचान नहीं हुई। प्रथम दृष्ट्या स्पष्ट था कि किसी भारी वाहन की गिरफ्त में आने से उसकी दर्दनाक मौत हुई है, ऐसे में पुल में भीड़ लगते ही यातायात व्यवस्था प्रभावित होने पर चंद्रपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने मौके का जायजा लेते हुए पूछताछ की तो मृतक की शिनाख्त चंद्रपुर के गोविंदपुर में रहने वाले गणेश यादव (35 वर्ष) के तौर पर हुई।
हाईवे में गणेश की अकाल मौत की खबर पाते ही उसके बदहवास परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तो शव की हालत को देख उनका गुस्सा भडक़ गया, क्योंकि कोई भी बता नहीं पा रहा था कि आखिर किस गाड़ी ने दुर्घटना को अंजाम दिया। यही वजह रही कि पुलिस जब गणेश की लाश को पोस्टमार्टम के लिए डभरा भेजने के लिए उठा रही थी तो यादव परिवार ने विरोध करते हुए चक्काजाम कर दिया।
यादव परिवार की एक ही मांग थी कि अति व्यस्त पुल में किसी बेगुनाह जी बलि चढ़ जाती है और वाहन का पता नहीं चलता, लिहाजा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालते हुए आरोपी चालक को पुलिस जल्द गिरफ्तार करे। लगभग आधे घंटे तक विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों को थाना प्रभारी ने जब निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए फरार वाहन चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 304 ए के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया, तब कहीं जाकर चक्काजाम खत्म हुआ।