जशपुर:- जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड में एक बार फिर से जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है जहां पहाड़ी कोरवा परिवार एक महिला व एक बच्चे को अकाशिय बिजली गिरने से घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए बगीचा ले जाना था लेकिन उन्हें 108 एंबुलेंस के तहत दी जाने वाली सुविधाओं से वंचित रखा गया एक और जिला प्रशासन पहाड़ी कोरवा परिवारों के लिए अनेकों योजनाएं लागू कर रही है लेकिन इन छोटे अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा गरीब परिवारों को भुगतना पड़ रहा है ।
देखें वीडियो
ग्राम कदमपाठ निवासी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले सोकालू राम कोरवा ने बताया कि आज उसकी पत्नी रामी बाई एवं एक 6 वर्षीय लड़का आकाशीय बिजली के चपेट में आने से झुलस गए हैं। इलाज के लिए जब परिजनों के द्वारा 108 से संपर्क किया गया तो 108 वालों ने बताया कि सन्ना से बगीचा का सड़क ठीक नहीं होने के कारण गाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना से नहीं भेज सकते हैं। जिस कारण परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, गांव वालों की मदद से प्राइवेट मार्शल गाड़ी में की तरह से घायल अवस्था में रमी बाई को एवं बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा लाया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा में पीड़ितों का उपचार जारी है।
समाजसेवी जनपद सदस्य बिपिन सिंह ने बताया कि कमारिमा पंचायत के कदमपाठ से ललित पिले का फोन आया कि पहाडी कोरवा महिला और उसके बच्चे को बिजली मार दिया है 108 में फोन किये थे 4 बजे तो सन्ना क्षेत्र के 108 वाले बोले रोड खराब है, तब ललित पिले गांव के एक मार्सल से 8 बजे रात्रि में बगीचा हॉस्पिटल लेकर पहुचे वहाँ समाजसेवी जनपद सदस्य बिपिन सिंह डॉक्टर आठिया को फोन कर बताया फिर तत्काल उपचार प्रारंभ किया गया अभी महिला बच्चे दोनों ठीक है वही उनके लिये जनपद सदस्य के द्वारा ब्रेड बिस्किट पानी व्यवस्था किया गया है।जनपद सदस्य ने कहा कि सरकार बड़े बड़े दावा किया करती है सब झूठा दत्तक पुत्र को सुविधा नही मिली तो दावा किस काम का।