जशपुर बगीचा:- विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, बगीचा एम. आर. यादव द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिमड़ा का आकस्मिक अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान श्री यादव के द्वारा कक्षा 10 वीं व 12 वीं के छात्र / छात्राओं को पूरे 40 मिनट कक्षा में रहकर प्रेरित किया गया। परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिये आवश्यक टिप्स बताया गया। विशेषकर गणित और बायोलॉजी विषय पर अच्छे अंक लाने के लिये प्रश्नों को हल करने के तरीके बताये गये।
प्रश्नों को हल करते समय उत्तरपुस्तिका पर उत्तर लिखने के पैटर्न के बारे में महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। श्री यादव जी ने बच्चों अपने लक्ष्य के अनुसार ही विषय का चयन कर लगातार अध्ययन करते रहने पर जोर दिया। श्री यादव द्वारा हैण्ड रायटिंग सुधारने के लिये विशेष जोर दिया गया, इसके लिये प्रतिदिन शुद्धलेख लिखने निर्देशित किया गया विद्यार्थी जीवन में समय प्रबंधन का महत्व समझाया गया। इस कड़ी में ना केवल विद्यालय में बल्कि आम जीवन में अनुशासित पर बल दिया गया। कक्षा 12 वीं कुछ छात्र / छात्राओं के द्वारा 12वीं उत्तीणोंपरांत विषय चयन पर चिंता जाहिर किया गया, जिस पर बी. ई.ओ. श्री यादव जी ने सरल और सटीक शब्दों में बच्चों की चिन्ता दूर किये और बताये कि जिस विषय मे आपकी रूचि हो उसी विषय की पढ़ाई करो। पढ़ाई आपकी जरूरत तो है ही लेकिन आप इसे अपना Passion बनाओ, फिर सफलता आपके पास स्वयं चलकर आयेगी। बहुत ही सरल शब्दों में छात्र / छात्राओं को दैनिक दिनचर्या यथा प्रातःकाल में जल्दी उठना, सात्विक भोजन, नियमित अध्ययन और खेल गतिविधियों पर जानकारी दिया गया। उपस्थित सभी छात्र / छात्राएं श्री यादव जी के वक्तव्य से अत्यधिक प्रभावित हुए, सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुने और बताए गए टिप्स का अनुशरण करके आमागी परीक्षा में शत-प्रतिशत बच्चे अच्छे से अच्छा अंक लाने का आश्वासन दिये।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा एम.आर यादव द्वारा उ.मा.वि. बिमड़ा के अवलोकन के दौरान प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिमड़ा साथ रहे।