जशपुरनगर :- बगीचा विकासखंड में एसडीएम आर.एस.लाल की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में चिरायु टीम के कार्यो की मासिक समीक्षा की गई। इस दौरान चिरायु टीम को अधिक से अधिक बच्चों का स्क्रीनिंग कर कैटेगरी अनुसार चिन्हांकन कर इलाज करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में ओ.टी. की आवश्यकतानुसार सामग्री क्रय करने की अनुशंसा की गई और अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसडीएम ने चिरायु के टीम को समस्त आश्रम और छात्रावासों को नियमित निरीक्षण कर बच्चों को प्राथमिकता से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।