तमनार इलाके में एक प्राइवेट कम्पनी की खदान के भीतर सड़क का यह हाल
रायगढ़ रायगढ़ ट्रेलर मलिक मलिक संघ 30 सितंबर से तमनार के हमीरपुर-टपरिया (ओडिशा) बॉर्डर पर गोपालपुर कुलडा माइंस से आने-वाले ओडिशा के भारी वाहनों को रोकेगा। जिले के वाहन मालिकों को ओडिशा में काम नहीं दिया जा रहा है, इसके विरोध में यह नाकेबंदी की जा रही है। पहले ऐसी समस्या तालचर की खदान में ट्रक मालिकों के साथ थी।
कनकपुरा बैरियर में चक्कजाम किए जाने के बाद तालचर और रायगढ़ विधायक ने मध्यस्थता कर विवाद खत्म कराया। अब यह समस्या तमनार से लगी कुलडा माइंस में शुरू हुई है। ट्रेलर मालिकों का कहना है कि जिले की कोयला खदानों की हालत खराब है। खराब सड़क और खदान में परेशानी के कारण हफ्ते में दो ट्रिप भी नहीं हो पाते, इसलिए गाड़ियां ओडिशा भेजने लगे तो अब यहां भी समस्या शुरू हो गई है। जिले में लगभग 2000 ट्रेलर चलते हैं। लगभग 300 ट्रेलर रोज जेपीएल डीसीसीपी, अदानी एनर्जी समेत अन्य कई प्लांट्स तक कोयले का परिवहन करते हैं।
ट्रेलर मालिक संघ के अध्यक्ष दयानंद पटनायक बताते हैं कि ओडिशा की खदान में छत्तीसगढ़ के ट्रेलर मालिकों के साथ भेदभाव किया जाता है। वहां दो कतारें लगती हैं, पहली प्राथमिकता स्थानीय वाहनों को दी जाती है। इसके बाद छत्तीसगढ़ के गाड़ियों को लोडिंग दी जाती है। पिछले कुछ दिनों से ओडिशा के संगठन रायगढ़ जिले की गाड़ियों को लोडिंग नहीं दे रहे हैं। ट्रांसपोर्टर्स के मुताबिक जिले में 4-6 छोटे बड़े प्लांटों का कोयला ओडिशा से आता है। आर्थिक नाकेबंदी ज्यादा दिनों तक चली तो प्लांट की परेशानी बढ़ सकती है। तमनार इलाके में एक प्राइवेट कम्पनी की खदान के भीतर सड़क का यह हाल। चार-पांच दिनों तक खदान से बाहर नहीं निकल पाते वाहन ट्रेलर मालिकों ने बताया कि तमनार इलाके में स्थित निजी कंपनियां की खदान और तमनार घरघोड़ा इलाके में सड़क का इतना बुरा हाल है कि यहां चलने वाले 400 से अधिक वाहन मलिक परेशान हैं।
रेलवे साइडिंग विभिन्न कंपनियों के लिए कोयला लेने जाने वाले वाहनों का चलना मुश्किल है। 70 से 80 किलोमीटर की दूरी पर एक ट्रिप करने में 4 से 5 दिन का समय लग जाता है। इससे वाहन मालिक को नुकसान हो रहा है। वहीं, कुलडा माइंस के अंदर और पहुंच मार्ग के ठीक होने के कारण लगभग 100 किलोमीटर की दूरी में रोजाना एक ट्रिप हो जाता है, इसलिए जिले की गाड़ियां स्थानीय प्लांट तक कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए ओडिशा जाती हैं। नाकेबंदी की तैयारी में बैठक ट्रेलर मालिक संघ ने एसपी और कलेक्टर को हमीरपुर टपरिया बॉर्डर पर नाकेबंदी को लेकर ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को तमनार में ट्रेलर मालिकों की बैठक हुई। इसमें शनिवार से शुरू हो रही नाकेबंदी पर चर्चा की गई है। हालांकि कुछ लोगों ने बताया कि गतिरोढ के बाद गोपालपुर कुलडा माइंस में लोडिंग शुरू की गई है। ट्रांसपोर्टर चाहते हैं कि रायगढ़ जिले के वाहनों को ओडिशा के वाहनों की तरह एक ही कतार में लगाकर बिना भेदभाव के काम दिया जाए।
रायगढ़ आने वाले ट्रकों का 1500 से घटा कर 1100 रु. किया भाड़ा ट्रक मालिक संघ के चिंतामणि शर्मा बताते हैं कि जिले में प्लांट और खदानों में दूसरे राज्यों की गाड़ियों से भेदभाव नहीं किया जाता। लेकिन ओडिशा में लगातार ऐसी दिक्कत है। तालचर के बाद अब कुलडा में वाहन मालिकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिले में स्पंज आयरन प्लांट के लिए बड़बिल से रायगढ़ आने वाले ट्रकों को प्रति टन 1500 रुपए तक किराया मिलता था। अब इसे घटाकर 1100 रुपए कर दिया गया है। नुकसान के कारण जिले के गाड़ी मालिकों ने काम बंद किया।