आज दिनांक 2 मार्च 2022 को जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के द्वारा अपने ड्रीम प्लान के तहत अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 में चलाए जा रहे चौपाल कार्यक्रम का आज दूसरा दिन क्षेत्र के ग्राम पंचायत गेतरा में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया गौरतलब है कि यह कार्यक्रम जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 के समस्त ग्राम पंचायतों में क्रमशः किया जाना है जिसका प्रथम शुभारंभ कार्यक्रम क्षेत्र के अंतिम ग्राम पंचायत आमगांव से दिनांक 25 फरवरी 2022 दिन शुक्रवार से किया गया था उसी कड़ी में दिनांक 2 मार्च 2022 को दूसरा दिन क्षेत्र के दूसरे सिरे के अंतिम ग्राम पंचायत गेतरा में किया गया जिसमें ग्राम पंचायत गेतरा के ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न प्रकार के धरातल की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया जिसमें अधिकतम समस्याओं का समाधान मौका पर ही किया गया एवं शेष समस्या का समाधान हेतु जिला कार्यालय में संबंधित विभाग को पत्र प्रेषित कराकर समाधान कराए जाने का प्रयास रहेगा आपको बता दें कि चौपाल कार्यक्रम में ग्राम पंचायत क्षेत्र के मैदानी कर्मचारी जैसे पटवारी, ग्राम सेवक कृषि अधिकारी, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन बहने उपस्थित रहते हैं जिससे बहुत सारी जमीनी समस्याएं वहीं पर निराकृत हो जाती है। जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी राजवाडे के द्वारा ग्रामीणों को सूचना का अनोखा तरीका तैयार किया गया है जिसमें जिस ग्राम पंचायत में चौपाल कार्यक्रम की तिथि तय होती है उससे एक दिन पूर्व संध्या को इनका चौपाल से संबंधित सजा हुआ रथ ग्राम पंचायत में जाता है जिसमें लाउडस्पीकर एवं गीत के माध्यम से ग्राम के सभी मोहल्लों में जाकर लोगों में सूचना ज्ञापित किया जाता है इस तरह का आयोजन से क्षेत्र की जनता लाभान्वित हो रही है और ग्रामीण जनता इस तरह की पहल से काफी खुश है लोगों में इस पहल की तारीफ भी हो रही है इस कार्यक्रम को लेकर श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े का कहना है कि मैं चौपाल कार्यक्रम कराकर लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं को सुनने का प्रयास तो कर ही रही हूं साथ ही साथ क्षेत्र के सम्मानीय जनता से भी मुलाकात एवं हालचाल जानने का भी अवसर प्राप्त हो रहा है इस कार्यक्रम में श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के अलावा ग्राम पंचायत के सरपंच श्री गिरधारी लाल सिंह , पंच गण एवं काफी संख्या में ग्रामीण बंधु माताऐं एवं बहने उपस्थित रहे।