सारंगढ़। भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व के द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए संकल्प पत्र जारी किया गया है। उक्त संकल्प पत्र के बाद प्रदेश के भाजपा की सरकार बनना लगगभ तय हो गया है। किसानों को जहां 3100 रूपए धान की सौगात मिली है तो वहीं विवाहित महिलाओं को सालान 12000 रूपए के वित्तीय सहायता का भी जिक्र किया गया है। युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों पर भी बात कही। गई है। बीपीएल परिवारों में बालिका के जन्म होने पर 150000 रूपए का आश्वासन प्रमाण पत्र भी दिये जाने का उल्लेख घोषणा पत्र में किया गया है। इसके अलावा सबसे बड़ी बात पीएम
आवास को लेकर है, प्रदेश में रूके हुए 18 लाख पीएम आवास पर भी केन्द्रीय नेतृत्व ने अपना रूख स्पष्ट किया है और सभी वंचितों व पात्रों को उनका अधिकार देने की बात कही है। कुल मिलाकर देखा जाए तो आने आसन्न चुनाव में भाजपा सरकार बनना तय दिख रहा है। सारंगढ़ विधानसभा में भी भाजपा प्रत्याशी शिवकुमारी चौहान प्रचण्ड मतों से जीतकर रिकार्ड बनाएगी। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा जिला मंत्री मीरा धरम जोल्हे के द्वारा कही गई।