फ्रंटियर एयरलाइंस की एक फ्लाइट से बेहद चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है. एक महिला पैसेंजर ने बीच उड़ान में न केवल अपनी पैंट उतार दी, बल्कि गलियारे में ही पेशाब करने की धमकी दे दी।
जानकारी के मुताबिक, यह विचित्र घटना ऑरलैंडो से फिलाडेल्फिया की एक फ्लाइट में बीते सोमवार को घटी. महिला की इस हरकत से वहां मौजूद अन्य यात्री हैरान और भयभीत हो गए।
द न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, फ्लाइट अटेंडेंट ने जब महिला से कहा कि वे इस वक्त वॉशरूम का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं. इसी बात पर महिला अपना आपा खो बैठी. फिर प्लेन के गलियारे में ही पेशाब करने की धमकी देते हुए अपनी पैंट उतार दी. इसका वीडियो भी सामने आया है, लेकिन हम आपको वो दिखा नहीं सकते. वीडियो में महिला को ‘मुझे माफ कीजिए’ कहते हुए अपनी पैंट उतारकर गलियारे में बैठे हुए देखा जा सकता है. इस पर जब अन्य यात्रियों ने विरोध किया, तब महिला चीखते हुए कहती है- ‘मुझे कोई आपत्ति नहीं. मुझे तो बस पेशाब करने जाना है.’।
हालांकि, काफी विरोध के बाद महिला ने पैंट पहन ली. लेकिन फ्लाइट अटेंडेंट से वॉशरूम जाने देने को लेकर बहस जारी रखा. इस दौरान महिला बाकी पैसेंजर्स के साथ भी गाली-गलौज करती हुई नजर आई. जूली वोशेल हार्टमैन नाम की एक महिला भी इस फ्लाइट पर मौजूद थीं. उन्होंने फेसबुक पर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है।
फिलहाल, जूली ने फेसबुक पर लिखा है, फ्लोरिडा से घर के लिए उड़ान भरने का यह अब तक का उनका सबसे बुरा अनुभव था. उन्होंने कहा, महिला ने बच्चों के सामने ही ऐसी घटिया हरकत की. जब मैंने रोकने की कोशिश की, तो उसने मुझे ही जान से मारने की धमकी दे दी.’
इस फेसबुक पोस्ट पर लोगों ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. कुछ यूजर्स का कहना है कि यह किसी बुरे सपने से कम नहीं है. वहीं, कई यूजर्स ने महिला को लाइफटाइम बैन करने की भी मांग की है।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर