History of 28 November :- आज हर जगह महिलाओं के अधिकारों की चर्चा तेज है. लेकिन महिलाओं के अधिकारों का संघर्ष शताब्दियों पुराना है. आज के इतिहास में बात इसी की होगी. 28 नवंबर साल 1893 ये वो दिन था जब महिलाओं ने पहली बार अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान किया था. इस तरह न्यूजीलैंड दुनिया का पहला देश बना जिसने 13 साल चले आंदोलन के बाद महिलाओं को मतदान का अधिकार दिया. इस आंदोलन की अगुवाई वुमंस क्रिश्चियन टेम्परेंस यूनियन (WCTU) ने की थी जिसकी लीडर थीं केट शेपर्थ. इस आंदोलन के दौरान शेपर्थ ने 32 हजार महिलाओं से एक पिटीशन पर साइन करवाया था. 28 नवंबर 1993 में हुए आम चुनावों में 82 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया था।
इसी के साथ आज के इतिहास का दूसरा अंश भी महिला सशक्तिकरण से जुड़ा हुआ है. 28 नवंबर 1996 में आज ही के दिन एयरबस A-300 विमान को पहली बार किसी महिला ने उड़ाया था. इस विमान की कैप्टन थी भारतीय मूल की इंद्राणी सिंह(Indrani Singh.). सिंह ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला हैं उनसे पहले सिर्फ पुरुषों ने ही इस विमान को उड़ाया था।
आज के इतिहास के तीसरे अंश में हम बात करेंगे ब्रिटेन की ‘आयरन लेडी’ के नाम से मशहूर पहली महिला प्रधानमंत्री मार्ग्रेट थैचर (Margaret Thatcher) की. मार्ग्रेट थैचर ने आज ही के दिन साल 1990 में ब्रिटेन की महारानी को अपना इस्तीफा सौंपा था. बता दें मार्ग्रेट थैचर ने 11 साल तक ब्रिटेन की सत्ता संभाली थी।
देश-दुनिया में 28 नवंबर का इतिहास
▪️1520: फर्डिनान्द मैगलन ने प्रशांत महासागर को पार करने की शुरुआत की.
▪️1660: लंदन में द रॉयल सोसायटी का गठन हुआ.
▪️1676: बंगाल की खाड़ी के तट पर पूर्वी भारत के महत्वपूर्ण बंदरगाह पुड्डचेरी पर फ्रांसीसियों का कब्जा.
▪️1814: द टाइम्स ऑफ लंदन को पहली बार ऑटोमैटिक प्रिंट मशीन से छापा गया.
▪️1821: पनामा ने स्पेन से आजाद होने की घोषणा की.
▪️1912: इस्माइल कादरी ने तुर्की से अल्बानिया के आजाद होने की घोषणा की.
▪️1954: महान भौतिकशास्त्री एनरिको फर्मी का निधन हुआ.
▪️1956: चीन के प्रधानमंत्री चाऊ एन लाई भारत दौरे पर आए.
▪️1962: बंगाल के प्रसिद्ध दृष्टिहीन गायक केसी डे का निधन.
▪️1966: डोमनिकन रिपब्लिक ने संविधान अपनाया.
▪️1997: प्रधानमंत्री इंद्रकुमार गुजराल ने अपने पद से इस्तीफा दिया.
▪️2012: सीरिया की राजधानी दमिश्क में दो कार बम धमाकों में 54 की मौत हुई और 120 घायल हुए.
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर