कोरबा :- छत्तीसगढ़ के कोरबा में शहर के ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे फाटक से कुछ दूर पर बालको की ओर जाने वाली रेलवे ट्रैक पर आज मंगलवार सुबह अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर आज सुबह अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। मृतक के शरीर का कुछ हिस्सा मालगाड़ी की चपेट में आया है। मृतक के पास घटना स्थल पर ऊन की टोपी मिली है। आस-पास के लोगों ने बताया कि मृतक मोची का कार्य करता था।
फिलहाल, वह बुधवारी स्थित जैन मंदिर के बाहर दुकान लगाता था। रेल लाइन में लाश की सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। जांच के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर