History of 2 December :- आज के इतिहास में बात देश के समुद्री मार्ग के दरवाजे यानी कि ‘गेट वे ऑफ़ इंडिया’ (‘Gateway of India’) की होगी. आज के समय में मुंबई जाने वाले ज्यादातर लोग ‘गेट वे ऑफ इंडिया’ का दीदार जरूर करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस दरवाजे का निर्माण क्यों कराया गया था? दरअसल 2 दिसंबर साल 1911 में आज ही दिन ब्रिटेन के राजा जॉर्ज पंचम (King George V) और महारानी मेरी पहली बार भारत आएं थे. उनकी इस यात्रा की याद में ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में समुद्री मार्ग के प्रवेश द्वार के तौर पर ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ का निर्माण कराया गया था।
2 दिसंबर का इतिहास मेडिकल क्षेत्र में एक अहम घटना की लिए याद किया जाता है. आज ही के दिन साल 1982 में पहली बार किसी मरीज को आर्टिफिशियल हार्ट (artificial heart) लगाया गया था. ये सर्जरी अमेरिका के डेंटिस्ट डॉ. बनीं क्लार्क )(Dentist Dr. Banee Clark) पर की गई थी. बता दें ये ऑपरेशन 7 घंटे तक चला था. ये ऑपरेशन सफल रहा लेकिन इस आर्टिफिशियल हार्ट से बर्नी महज 112 दिन ही जी पाए,. 23 मार्च 1983 को उनकी मृत्यु हो गई।
आज के इतिहास के तीसरे अंश में बात अरब देश सयुक्त अरब अमीरात (UAE) की होगी. 2 दिसंबर साल 1971 में UAE का गठन हुआ था. इसके लिए सात छोटे शेख शासित राज्यों ने मिलकर एक राज्य का गठन किया जिसे संयुक्त अरब अमीरात के नाम से जाना गया. आज के समय में UAE की राजधानी अबू धाबी तकनिकी क्षेत्र के ‘हब’ के रूप में जाना जाता है।
देश- दुनिया में 2 दिसंबर का इतहास
▪️2006 : फिलिपींस में ज्वालामुखी का मलबा गिरने से 208 लोगों की मौत हुई। 261 लोग घायल हुए थे.
▪️2003 : बोस्नियाई सर्ब के पूर्व सैन्य कमांडर मोमिर निकोलिक को द हेग स्थित संयुक्त राष्ट्र की अदालत ने 1995 के नरसंहार के लिए दोषी ठहराया और 27 साल कैद की सजा सुनाई.
▪️2002 : प्रशांत महासागर के बोरा-बोरा द्वीप में एक यात्री जहाज ‘विंडस्टार’ में आग लगने के बाद 219 लोगों को बचाया गया.
▪️1999 : भारत में बीमा क्षेत्र में निजी क्षेत्र के निवेश को मंजूरी मिली.
▪️1989 : विश्वनाथ प्रताप सिंह देश के सातवें प्रधानमंत्री बने.
▪️1982 : माइकल जैक्सन के मशहूर गीत थ्रिलर का म्यूजिक वीडियो MTV पर प्रसारित किया गया। इसने लोकप्रियता के नये कीर्तिमान स्थापित किए.
▪️1981 : ब्रिटनी स्पियर्स का जन्म हुआ.
▪️1971 : अरब प्रायद्वीप के छह क्षेत्रों ने मिलकर संयुक्त अरब अमीरात की स्थापना की। फरवरी 1972 में इनमें एक सातवां देश भी शामिल हुआ.
▪️1976 : फिदेल कास्त्रो क्यूबा के राष्ट्रपति बने.
▪️1942 : पांडिचेरी (अब पुड्डुचेरी) में श्री अरविंदो आश्रम स्कूल की स्थापना हुई, इसे बाद में श्री अरविंदो इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एजुकेशन के नाम से जाना गया.
▪️1804 : नेपोलियन बोनापार्ट की फ्रांस के सम्राट के तौर पर ताजपोशी की गई.
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर