SGGU Surguja Supplement Exam Form 2023-24 :- संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा विश्वविद्यालयीन अधिसूचना के अंतर्गत संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर (छ.ग.) में प्रस्तावित किये गये संशोधन का अनुमोदन माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति द्वारा किया गया है। इस SGGU Ambikapur विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई हैं जिसमे शैक्षणिक सत्र 2022-23 की मुख्य/वार्षिक परीक्षा मार्च-अप्रैल 2023 में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में अधिकतम 02 विषयों में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पूरक की घोषणा किया गया था।
बता दें कि, इस संशोधन के बाद पहले से घोषित परीक्षा परिणाम का परिणाम घोषित कर दिए गए है और एक विषय में पूरक की पात्रता के साथ संशोधित परीक्षा परिणाम में जिन परीक्षार्थियों को दो विषयों में पूरक के लिए पात्रता प्राप्त हुई है ऐसे सभी परीक्षार्थियों को पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के लिए तिथि में वृद्धि की जा रही है।
संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा विषय सूची इस प्रकार हैं :-
बी.ए./बी.कॉम./बी.एस-सी./बी.एस-सी. (गृह विज्ञान)/बी.सी.ए./बी.ए.-शास्त्री / डिप्लोमा इन फार्मेसी/बी.ए. बी.एड/बी.बी.ए. भाग-एक, दो एवं तीन बी.पी.ई. भाग-एक, दो, तीन एवं चार परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाईन फार्म भरने की तिथि में वृद्धि करने के बाद अब दिनांक 06 दिसंबर 2023 से 09 दिसंबर 2023 तक फार्म भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
फिलहाल, सभी परीक्षार्थियों के महाविद्यालय द्वारा परीक्षार्थियों का आवेदनपत्र विश्वविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 11 दिसंबर 2023 तक किया गया हैं।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर