Mahtari Vandan Yojana :- छत्तीसगढ़ राज्य में महतारी वंदन योजना भाजपा की सरकार ने चुनाव में घोषणा करते हुए कहा था , छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने पर महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जायेगा। जिससे राज्य की सभी महिलाओं को हर महीने ₹1000 देने का वादा किया था, जो सभी महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए सरकार ने इस साल महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की प्रत्येक विवाहित महिला को 12,000 रुपए की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे ।
बता दें कि, महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए सरकार ने इस साल विधानसभा चुनाव में ये नई योजना शुरू की थी, चुनाव आयोग की आखिरी घोषणा आने के पहले ही ये साफ हो चुका है कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार बहुमत से सरकार बना रही है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में वोटों के मतगणना के बाद आज सरकार की पार्टी के लिए सकारात्मक रुझानों के बीच छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अद्भुत जीत हासिल की सरकार बनने पर खुशी जताई और सभी महिलाओं को 1000 रुपये. देने का वादा पूरा करने का अब समय आ रही है. मोदी की गारंटी एक-एक बात पूरी होगी, अब महतारी वंदन योजना से शुरू होगा महिलाओं को सशक्तिकरण बनेगी, तुम्हारी जिंदगी बदलना हमारा लक्ष्य है.” भाजपा का वादा। 1000 रुपये अब तारीख आ रही है, एक-एक बात पूरी होगी ।
क्या है महतारी वंदन योजना?
जानकारी के मुताबिक, दिसंबर, 2023 में शुरू की जा रही इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की स्थायी निवासी विवाहित महिलाओं को आर्थिक सहायता, उनकी सेहत और पोषण में सुधार और परिवार में ज्यादा मजबूत स्थिति बना पाने में मदद करने के लिए हर महीने 1,000 रुपये देगी. ये रकम आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख तक दी जा सकती है।
किन महिलाओं को मिलता है लाभ?
छत्तीसगढ़ राज्य की इस चर्चित महतारी वंदन योजना के तहत कुछ शर्तें रखी गई हैं, जैसे कि :-
▪️छत्तीसगढ़ राज्य की स्थायी निवासी महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।
▪️छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला) वर्ष 2023 में आवेदन के लिए पात्र होंगी, महिला की आयु उम्र लगभग 21 वर्ष से उम्र 60 वर्ष आयु से अधिक होने वाली महिलाओं को यह लाभ नहीं मिल पाएगी।
▪️किसी भी स्कूल में तथा महाविद्यालय में पढ़ाई कर रही विधार्थी/महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा।
▪️आवेदक या उसके परिवार का कोई भी टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए तथा आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए वहीं आवेदन कर पाएंगे।
▪️योजना का लाभ लेने के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति सभी वर्गों की महिला इस योजना में आवेदन कर सकती हैं।
▪️छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना सिर्फ विवाहित महिला तलाकशुदा एवं विधवा महिला के लिए ही महतारी वंदन योजना लाभ ले सकते हैं जिससे अविवाहित महिलाओं आवेदन करने की पात्र नहीं होगी।
▪️यदि आवेदन डालने वाली महिला के परिवार में कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार में शासकीय विभाग में नियमित अथवा संविदाकर्मी के रूप में भी नियुक्त हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन धारक हो, तो वह अपात्र होगी।
फिलहाल, इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप सभी को थोड़ा इंतजार करना होगा, योजना से संबंधित सरकार द्वारा अभी किसी भी प्रकार का पोर्टल लॉन्च नहीं किया गया हैं , जैसे कोई पोर्टल अप्लाई के लिए शुरू किया जाएगा तो हम पोस्ट के माध्यम से भरने का तरीका भी साझा करेंगे। जिससे आप सभी इस योजना का लाभ उठा सकें।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर