बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड में पहाड़ों के बीच स्थित नवापारा गांव में बीईओ एम् आर यादव के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्कूल बंद पाया गया . स्कूल के गेट में 12 बजे ही ताला लटका हुआ था , और टीचर्स नदारत थे . जंगलों के बीच स्थित इस गांव में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा की आबादी निवास करती है . यहाँ पहाड़ों के ऊपर एक प्रायमरी स्कूल और एक आंगनबाड़ी केंद्र है . शनिवार को बीईओ एम् आर यादव ऊँचे निचे रास्तों से पैदल ही चलकर निरीक्षण में पहुंचे थे . उन्हें आया देख ग्रामीण एकत्रित हो गए ,और पदस्थ टीचर्स की अनियमितता की जानकारी दी ।
विशेष जनजाति के लोगों ने बताया की यहाँ दो टीचर्स पदस्थ है ,जो कभी आते हैं और कभी नहीं आते हैं .आते भी हैं तो कुछ देर बाद ही चले जाते हैं . उन्होंने कहा की यहाँ कोई अधिकारी निरीक्षण करने नहीं आता है ,पिछले एक दो साल में आप पहले अधिकारी हैं जो यहाँ निरीक्षण में आये हैं . बीईओ ने पदस्थ स्कूली कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के साथ ही स्कूल की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया है . इस दौरान उन्होंने मुख्य्मंत्री जतन योजना के तहत स्कूल मरम्मत का भी जायजा लिया और ग्रामीणों का बयान भी दर्ज किया है .
बगीचा बीईओ एम आर यादव ने शनिवार को प्रायमरी स्कूल लमडांड , ढोढरअम्बा ,सरईपानी व किलकिला स्कूल का भी निरीक्षण किया . जो सुचारु रूप से संचालित मिली ।
इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी बगीचा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी शिक्षकों को नोटिस जारी होगी और उन पर कार्रवाई भी की जाएगी