छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी विधिविभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता ने बताया कि राज्यसभा सदस्य माननीय विवेक तन्खा जी ने राज्यसभा में नागरिक एवं उड्डयन मंत्रालय से प्रश्न करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर और अम्बिकापुर में क्या विमानपत्तन स्थापित किए जाने की योजनाएं हैं ताकि इस क्षेत्र में क्षेत्रीय संपर्क प्रदान किया जा सके और पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके यदि हां तो ततसंबंधी व्योरा क्या है क्या बस्तर और अंबिकापुर शहर उड़ान योजना का हिस्सा है यदि हां तो इन विमानपत्तनों को स्थापित किए जाने की समय सीमा क्या है यदि नहीं तो क्या कारण है जिसका गोलमोल उत्तर देते हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि अम्बिकापुर को आरसीएस उड़ानों के प्रचालन की पहचान की गई है अंबिकापुर को हवाई मार्ग से जोड़ने वाले हवाई मार्गों को क्रियान्वयन एजेंसी ने रद्द कर दिया है रद्द किए मार्गों के बोली के लिए 4.1 के अंतर्गत प्रस्ताव किया गया था, परंतु किसी भी एयरलाइन ने वैध बोली प्रस्तुत नहीं की है, अंबिकापुर हवाई अड्डे के उन्नयन के लिए 31.66 रुपए की राशि खर्च की गई है।
राजेश दुबे ने माननीय राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा सर का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए केंद्रीय उड्यन मंत्रालय के जवाब को गैर जिम्मेदाराना और भ्रमित करने वाला निरूपित किया, मोदी सरकार द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा की उपेक्षा किया जाना कोई नई बात नहीं है जबकि सरगुजा में भाजपा की सांसद हैं जो मोदी सरकार में मंत्री भी हैं ,राजेश दुबे ने कहा कि अंबिकापुर विमानपत्तन बनवाने हेतु जल्द ही आंदोलन एवं लीगल स्टेप्स लिया जाएगा।
प्रेषक
राजेश दुबे अधिवक्ता ,प्रदेश उपाध्यक्ष,एवं सरगुजा संभाग प्रभारी
छ ग प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी विधिविभाग