हीरालाल राठिया लैलूंगा
खरसिया ग्राम बड़े जाम पाली गांव मे आज 22 तारिक दिन सोमवार को आज हमारे देश और पूरे देश वासियो के लिए बड़ी खुशी का दिन है आज भगवान प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या मे की गई पूरे देश मे उत्साह और हर्ष व्याप्त है इसी के साथ एक नये युग का आरम्भ हुआ है । आज ग्राम बड़े जाम पाली मे इस खुशी मे भव्य कलस यात्रा का आयोजन किया गया और घरों के बहार रंगोली बनाई गई पाठके फोड़े गये और साथ हि आज मातवो, बड़े बुजुर्गो ,बच्चो मे काफी हर्ष है भगवान प्रभु श्री राम जी की अयोध्या मे ईस्थापना हमारे सनातन धर्म के लिए दिवाली जैसी है इसी के साथ गांव मे भ्रमण्ड कर खीर पूड़ी का आयोजन गांव वालो के द्वारा किया गया जिसमे राम भक्त चित्र सेन नायक , संजय नायक , शोभा नायक, शेखर नायक , प्रेम शंकर नायक , धर्मेश नायक , डिगेंद्र नायक , पंकज नायक , राकेश नायक , प्रकाश नायक , देवेंद्र नायक , योगेंद्र नायक , मोती नायक , डिगेंद्र यादव, ओम प्रकाश राठिया,प्रेम लाल यादव ,परन यादव , तुला राम राठिया , धन सिह राठिया , शिव राठिया , खगेश् , मुकेश् एवं समस्त ग्राम बड़े जाम पाली वासियो का सहयोग रहा और धूम धाम से प्रभु श्री राम जी की पूजा की गयी ।