260 ली महुआ शराब एवं 3350 किग्रा महुआ लाहन बरामद
महासमुंद : अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध कार्यवाही करने के संबंध में कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी मोहित कुमार जायसवाल तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी आबकारी मंडल प्रभारी उत्तम बुद्ध भारद्वाज के मार्गदर्शन में विगत दिवस मुखबीर सूचना के आधार पर आबकारी टीम द्वारा आबकारी वृत्त सांकरा अंतर्गत ग्राम धरमपुर- डिपापारा थाना-सांकरा से लगे जंगल एवं नाले में अलग-अलग 02 स्थानों से अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब कुल मात्रा 260 लीटर एवं 3350 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद होने पर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क), 34(2), 34(1)(च) एवं 59(क) के तहत प्रकरण कायम किया गया।
उक्त कार्यवाही आबकारी वृत्त सांकरा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार झारिया के नेतृत्व में की गई। कार्यवाही के दौरान आबकारी स्टाफ पिथौरा उपस्थित थे।