जशपुर नगर–समाज और देश को उन्नति की ओर ले जाना चाहते है तो सबसे पहले महिला शक्ति को आगे लाना होगा उनको शिक्षित करना होगा इसके बिना हम सभ्य समाज की कल्पना तक नही कर सकते है उक्त बात अतखा पड़हा रातामाटी एड़पा बेंजा सामाजिक भवन का उद्घाटन करते हुऐ जशपुर विधायक श्री विनय भगत ने कहा । बता दे रातामाटी और आस पास के लगभग दस गांव के साथ साथ अन्य दूरस्थ ग्रामों से आदिवासी उरांव समाज के पदाधिकारी कार्यकर्ता व उरांव परिवार के लोग बड़ी संख्या में उद्घाटन समारोह में पहुंचे विधायक श्री विनय भगत,जनपद पंचायत मनोरा श्री संजीव भगत,
श्रीमती स्वेता विनय भगत,ममता संजीव भगत,राजी पड़हा समाज के अगुवा राजी पड़हा देवान रामचन्द्र प्रधान,राजी पड़हा कहतो बसंत भगत,रानी सिनगी दई महिला अध्यक्ष सतमनी भगत,संगठन सचिव मीरा,कोषाध्यक्ष ललिता देवी,सलाहकार बसंती,बिनेदेश्वरी भगत,मूली पड़हा बेल दिनेश्वर प्रधान,रकम उर्बस महेश भगत,हीरू राम निकुंज,उर्मिला भगत,करटहा, शनिचर भगत,का ग्रामीणों ने ऐतिहासिक रूप से फूलमाला पहनाकर सामाजिक रीति रिवाज गीत,एंव नृत्य करते हुए किया । उद्घाटन कार्यक्रम में रामलाल माझी कोमडो,पुरनानगर,कनमोरा,जबला,टुकुकोना,गोरयाकोना,भेलवाडीह, कोटेग,पकरीपाठ,लोदाम,जामटोली,नेवार टोली,कूलडालोदाम,पैकुं, पताराटोली,नीमगांव,टेम्पू,कसीरा, खरसोता, बेंजोरा,हस्तीनापुर देवान,अरविन्द निराला,चरकु राम, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एंव अतखा पड़हा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम राजी पड़हा पादा पड़हा मूली पड़हा अतखा पड़हा के नेतृत्व में किया गया