जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर सरकार में कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पालिका ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। आशा की जा रही है अगले कुछ दिनों में नगर सरकार के नए कार्यकारी अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है।
हालांकि,कार्यकारी अध्यक्ष कौन होगा? इसका निर्णय परिषद में बहुमत रखने वाली राजनीतिक पार्टी भाजपा को करना है। इस बीच,लंबे समय से पीआईसी और सामान्य सभा की बैठक का आयोजन ना होने से नगर के करोड़ों का विकास कार्य अधर में लटका हुआ है।
बता दें कि, वर्ष 2020 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में नगरपालिका जशपुर के 20 में से 17 वार्ड में जीत हासिल कर,भाजपा ने बंफर बहुमत के साथ नगर सरकार का गठन किया गया था। जिन दो वार्ड में भाजपा पिछड़ी थी,उनमें से दो में निर्दलिय और एक में कांग्रेस ने जीत हासिल किया था। 2023 में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह के सामने वार्ड क्रमांक 20 के निर्दलिय पार्षद हिमांशु वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। इस तरह अब भाजपा के पास 18 पार्षद हो गए है। पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद,भाजपा के पार्षदों ने नरेन्द्र चंद्र साय को अध्यक्ष चुना था। नगरपालिका के अध्यक्ष के रूप में नरेश चंद्र साय ने 6 जनवरी 2020 को शपथ ग्रहण किया था। किडनी की गंभीर बीमारी से जुझते हुए 5 जून को निधन हो गया था।
साढ़े 3 माह से नहीं हुई है बैठक
दरअसल, बीते लगभग साढ़े 3 माह से नगर सरकार की पीआईसी और सामान्य सभा की बैठक नहीं हो पाई है। इससे नगरीय क्षेत्र में प्रस्तावित विकास कार्यो के साथ पालिका के सामान्य कार्य भी स्वीकृति के अभाव में अधर में लटके हुए हैं। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद सामान्य कामकाज पटरी पर आई ही थी कि लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई। आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने से नगर सरकार की बैठक का आयोजन नहीं हो पाया। आचार संहिता खत्म होने के बाद,अधिकारी इन दिनों पीआईसी और सामान्य सभा की बैठक आहूत करने की तैयारी कर ही रहे थे कि अध्यक्ष नरेश चंद्र का निधन हो जाने से एक बार फिर बैठक का आयोजन अधर में लटक गया है।
इन प्रस्तावित कार्यो को मिलनी है स्वीकृति
फिलहाल, नवीन बस स्टेण्ड का निर्माण,आडोटोरियम,जीम,दो मुक्तिधाम,तालाब सुंदरीकरण,बाला साहेब देशपांडे पार्क का उन्यन,साढ़े 9 करोड़ के अन्य निर्माण कार्य। सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय ने बताया कि इन सभी निर्माण कार्यो के प्रस्ताव को पीआईसी और सामान्य सभा से स्वीकृति मिलने के बाद,शासन के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। नवंबर दिसंबर में नगरीय निकाय चुनाव होने की संभावना है। इससे पहले निविदा की प्रक्रिया पूरी कर,वर्क आर्डर जारी करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि नगर के विकास को गति दिया जा सके।
‘परिषद में कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा रहा है। जल्द ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पीआईसी और सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया जाएगा’- योगेश्वर उपाध्याय,सीएमओ,नगरपालिका,जशपुर।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर