Chhattisgarh News/रायपुर/कांकेर :- करीब एक सप्ताह पहले छत्तीसगढ़ के नरहरपुर वन परिक्षेत्र के चनार में तेंदुए ने एक बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बनाया था. करीब एक सप्ताह बाद तेंदुआ (leopard) उसी घर के पास वापस पहुंचा, और वहां रखी बाल्टी से पानी पीने के लिए उसने बाल्टी को अपने मुंह में फंसाकर दौड़ लगा दी.
फिलहाल, leopard की ये तस्वीरें वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें वो बाल्टी को अपने मुंह में फंसाकर जंगल की ओर दौड़ लगाता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दें कि चनार में घटना के बाद वन विभाग ने तेंदुओं की गतिविधि पर नजर रखने चनार में करीब 10 जगहों पर कैमरे लगाएं है.
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर