यू देखा जाये तो शिक्षा विभाग पर्याप्त वेतन दे कर मास्टरो को संतुष्ट करने मे लगा है यह छुपा नहीं है की जीपीएम शिक्षा विभाग कितने नाम कमा कर बैठा हैँ. परन्तु कुछ गुरूजी ऐसे भी हैँ जो शासकीय संपत्ति अपनी संपत्ति समझने मे देर नहीं लगाते तथा ओवर टाइम करने की चाह मे खुद फस जाते हैँ. वही कारनामा amadand के गुरूजी सुरेश साहू ने किया जिसे dfo व sdo केआदेशानुसार रेंजर पेंड्रा ने साल की ईमारती लकड़ी को ट्रेक्टर सहित
12/4/22की रात मे पकड़ा गया. इनके द्वारा 2वर्ष पूर्व भी इसी तरह के कारनामा किया गया रहा. उस वक्त इन्होने वाहन सहित छू मंतर हो गए थे. रेंजर पेंड्रा ने मौखिक रूप से पत्रकार श्रीकृष्णा पाण्डेय को बताया की एक माह पूर्व भी बसंत पुर चौराहा पर लकड़ी जप्ती किया गया था परन्तु कुछ गस्त मे लगे कर्मचारियों ने इसे रफा दफा कर दिया.21/3से 13/4तक वन कर्मचारी के हड़ताल पर जाने से सक्रिय हुवे वन मण्डलाधिकारी वसत्तूलाल जायसवाल द्वारा वन परिछेत्र पेंड्रा मे अबैध परिवहन के 8साईकिल 3सेमर ट्रेक्टर एक पिकप ईमारती लकड़ी एक साईकिल मे बल्ली जप्त की गई हैँ जिसकी राजस्व लगभग 50से 60लाख आँकी जा रही हैँ. इस कारवाही मे पेंड्रा रेंज के दैनिक वेतन भोगी चौकीदार से सहयोग किया हैँ. जिनकी मेहनत व लगन काफ़ी सराहनीय रहा हैँ. कुछ वन्य प्राणी जो खतरे से बाहर थे उन्हें कानन पेंडारी पंहुचा कर सुरक्षित रखा गया जो अभी खतरे से बाहर हैँ 11अप्रैल की रात kariaam से 3ट्रेक्टर सेमर 12अप्रैल को पिकप ईमारती लकड़ी amadand 8साईकल अमारु से ईमारती लकड़ी अबैध परिवहन करते पकड़ा गया हैँ जिनसे 6500की वसूली कर रसीद प्रदाय की गई हैँ अभी 2साईकल रेंज ऑफिस मे खड़ा हैँ 13/4/22की रात मे कक्छ क्रमांक p2316खड्डी मे 1ट्रेक्टर लकड़ी भी किया गया.
अब सवाल यह उठता हैँ की रेंजर ने चाकीदारों के साथ इतना जप्ती किये जो लाखो मे हैँ यही राजस्व फारेस्ट गार्ड के ऑन ड्यूटी मे क्यों नहीं आता. क्या फारेस्ट कर्मचारियों की मिली भगत ऐसा तो नहीं की एक दिन जीपीएम मे जंगल ही मैदान बन जाये. मरवाही रेंजर से कुछ जानकारी लेना चाहा परन्तु दरोगा जी फोन नहीं उठाये. जिससे ऐसा प्रतीत होता हैँ की फारेस्ट गार्ड की दुवा रेंजर अपनी बंगले से मांग रहे थे. रेंजर पेंड्रा जायसवाल जी द्वारा आम जनता के लिए एक सन्देश हैँ की शासन द्वारा छूट लकड़ी के नियमानुसार tp बनवा कर कार्यवाही करें न की सादे कागज पर जिससे आपको कोई परेशानी नहीं होंगी.