Chhattisgarh News:- छत्तीसगढ़ के गरियाबंद गोबरा नवापारा में गैस सिलेंडरों से पानी निकलने की शिकायतों के समाचार प्रकाशन के बाद खाद्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई की है. खाद्य विभाग ने उपभोक्ताओं से संदिग्ध गैस सिलेंडरों को लेकर उन्हें लैब में जांच के लिए भेज दिया है.
बता दें, नवापारा शहर के विनय गैस एजेंसी के गैस सिलेंडरों से पिछले कुछ दिनों से पानी निकलने की शिकायतें सामने आ रही थी. उपभोक्ताओं ने 5 से 9 किलोग्राम तक पानी निकलने की बात कही, जिससे बड़ी धांधली की आशंका जताई जा रही है. उपभोक्ताओं ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की थी. नाराजगी इसलिए बढ़ती जा रही थी तीन दिनों तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई थी .
ये भी पढ़ें-
हालांकि, नवापारा शहर में कई उपभोक्ताओं ने गैस सिलेंडरों में पानी मिलने की शिकायत की थी. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया था.
वहीं, उपभोक्ताओं ने बताया कि सिलेंडरों में पानी मिला होने की बात न केवल उनके घरों में बल्कि नगर के अन्य हिस्सों में भी हो सकती है. इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए उपभोक्ताओं ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी थी. रविवार को सहायक खाद्य अधिकारी पवित्रा अहिरवार और निरीक्षक श्रद्धा चौहान ने नवापारा पहुंचकर उपभोक्ताओं से मामले की जानकारी ली और पानी से भरे सिलेंडरों का वजन तौला। इस कार्रवाई के तहत उपभोक्ताओं से चार संदिग्ध सिलेंडरों को जांच के लिए लैब में भेजा गया है.
ये भी पढ़ें-
दरअसल, नगर के एक उपभोक्ता, खिलेश्वर शर्मा, ने कहा, “एचपी गैस भारत की नामी कंपनी है, लेकिन पिछले 3-4 दिनों से नगर के कई हिस्सों से सिलेंडरों में पानी निकलने की शिकायतें मिल रही हैं. हमें आशंका है कि इस प्रकार की शिकायतें और बड़े स्तर पर हो सकती हैं. खाद्य विभाग को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए व्यापक जांच करनी चाहिये।
ये भी पढ़ें-
जांच चल रही है, कार्रवाई करेंगे
फिलहाल, सहायक खाद्य अधिकारी पवित्रा अहिरवार ने बताया कि “चार उपभोक्ताओं ने सिलेंडरों में पानी निकलने की शिकायत की है. हमने आज फिर से विनय गैस एजेंसी में जाकर मामले की जांच की है. जांच-पड़ताल के बाद मामले से संबंधित लिखित दस्तावेज बनाए गए हैं, और गैस सिलेंडरों को लैब टेस्टिंग के लिए भेजा गया है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर