इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती.! दरोगा बनकर दिया शादी का झांसा…2 साल तक करता रहा शारीरिक शोषण…फिर..
National Crime Desk : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के विकास भवन में तैनात पीआरडी जवान पर झांसी की एक छात्रा ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही एक छात्रा ने आरोप लगाया कि इंस्टाग्राम के जरिए उससे दोस्ती करने के बाद आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और दो साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्रा ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह झांसी की रहने वाली है और पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही है. दो साल पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर फतेहपुर के अमौली गांव में रहने वाले उदयभान नाम के युवक से हुई।
दरअसल, आरोपी ने खुद को यूपी पुलिस का सब-इंस्पेक्टर बताया और कहा कि वह चित्रकूट में तैनात है। जिसके बाद दोनों दोस्त बन गए. आरोपी उदयभान ने उससे शादी का झूठा वादा किया। उसने उसे चित्रकूट बुलाया, लिव-इन रिलेशनशिप में रखा और दो साल तक दुष्कर्म किया। दोनों के रिश्ते के बारे में परिवार वालों को भी पता था. लेकिन कुछ दिन पहले उसने उदयभान पर शादी का दबाव बनाया और एक सप्ताह का समय मांगा. जब एक हफ्ता पूरा हो गया तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया.
एसपी ने कहा- मामले की जांच करायी जायेगी
फिलहाल, पीड़िता ने अपने घर का दूसरा नंबर मिलाया तो आरोपी की पत्नी ने फोन उठाया। जिसके बाद उसे पता चला कि उदयभान शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। वह सब इंस्पेक्टर नहीं, बल्कि पीआरडी जवान है. सच्चाई जानकर उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। पीड़ित छात्र ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी है और न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला जिस नाम का आरोप लगा रही है, उस नाम का कोई भी उपनिरीक्षक चित्रकूट जिले में नहीं है. उनके द्वारा दिए गए बैच नंबर का सत्यापन किया जाएगा। पीड़ित महिला ने बताया है कि वे इंस्टाग्राम पर दोस्त हैं। सभी बिंदुओं पर साक्ष्य की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के बारे में अधिक जानकारी जारी नहीं की है।
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर