जशपुरनगर 25 मई 2022/कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल की उपस्थिति में बगीचा विकासखंड के ग्राम लौटा में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा उपस्थित सभी ग्रामीणों को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना सहित अन्य विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही ग्रामीणों को धान के बदले अन्य फसल लेने, जैविक खाद के उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने कहा कि शासन निरंतर ही आम नागरिकों की परेशानियों को दूर करने एवं उन्हें आगे बढ़ाने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजना संचालित कर रही है। जिससे समाज के हर वर्ग का व्यक्ति योजना से लाभान्वित हो सके। उन्होंने सभी ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान कलेक्टर द्वारा ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं ग्रामीणों की परेशानियों को गंभीरता से सुना गया। उन्होंने ग्रामीणों के पेयजल, विभिन्न प्रकार के पेंशन भुगतान, राजस्व प्रकरण, स्वास्थ्य, बिजली बिल सुधार जैसे अन्य समस्याओं के त्वरित निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्यानिकी सहित अनेक विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए स्टॉल लगाया गया। जहां ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता से सुनते हुए उन्हें योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान कर योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण कर लाभान्वित भी किया गया। इस अवसर पर एसडीएम बगीचा श्री विजय प्रताप खेस्स, जनपद सीईओ श्री विनोद सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।