Chhattisgarh News/रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार ब्लाॅक अंतर्गत ग्राम झिंकाबाहल के बगल में सावित्री नगर कॉलोनी के मुख्य गेट के सामने युवक की लाश पड़ी हुई मिली है।
बता दें, मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रात को लगभग 9:30 बजे आसपास की बताई जा रही है।
वहीं, घटना कैसे हुई किसी को जानकारी नहीं मिली है। बताएं अनुसार घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक के होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मोहल्लाई निवासी सूरज मिर्धा पिता नेत्रानंद मिर्धा उम्र लगभग 20 वर्ष एवं ग्राम गोड़ी के अमन तिग्गा पिता अमित तिग्गा उम्र 15 वर्ष जो की एचएफ डीलक्स गाड़ी क्रमांक सीजी 13 एम 0535 में 13 अक्टूबर रविवार शाम को अपने घर से दशहरा मेला देखने के लिए निकले थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर अमन के परिजन दोनों युवक को खोजने के लिए घर से निकले पतासाजी करते हुए झिंकाबाहल पहुंचे,
दरअसल, जहां सावित्री नगर गेट के पास दोनों युवक गाड़ी के साथ रोड किनारे दुर्घटना होकर के पड़े हुए थे। जिसमें सूरज मिर्धा की मौत हो चुकी थी एवं अमन पूरी तरह से घायल हो गया था जिसको इलाज के लिए तत्काल शासकीय अस्पताल तमनार पहुंचाया गया जहां से युवक की गंभीर हालत को देखते हुए रायगढ़ रिफर कर दिया गया। उसके बाद रात में ही रायगढ़ हॉस्पिटल से रायपुर रिफर किया गया है।
फिलहाल, घटना की जानकारी जैसे ही थाना प्रभारी तमनार को हुई तुरंत अपने स्टाफ खेमराज पटेल सह स्टाफ को घटनास्थल के लिए रवाना किया। घटना की पुष्टि के लिए तुरंत खेमराज पटेल एवं स्टाफ सावित्री नगर गेट के पास घटना की पुष्टि के लिए पहुंचे एवं परिजनों से जानकारी लेकर मर्ग कायम किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।