जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर एक 22 वर्षीय युवक को अज्ञात सांप ने काट लिया जिसके बाद परिजनों ने उसे बैगा गुनिया की सलाह पर सन्ना अस्पताल लाया जहां युवक का उपचार जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खाखरा निवासी मरीज रविन्द्र राम पिता रामचंद्र राम उम्र 20 वर्ष को मंगलवार की दोपहर जब वह खेत की ओर गया था तभी किसी अज्ञात सांप ने उसे पैर ने डस लिया जिसके बाद उसे सांस लेने में दिक्कत तथा घबराहट महसूस होने लगी परिजनों ने उसे सबसे पहले बैगा गुनिया के पास लेकर गए थे जहां बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए बैगा ने जागरूकता का परिचय देते हुए अस्पताल ले जाने की सलाह दी तब परिजनों ने घायल को सन्ना अस्पताल लाया जहां एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं थे जैसे ऐसी मरीज आने की जानकारी डॉ नीतीश सोनवानी की लगी वह तत्काल 40 किलोमीटर का सफर तय कार अस्पताल पहुंचा तथा स्टॉप नर्स प्रियंका एक्का तथा रूपा खलखो के सहयोग से मरीज का इलाज शुरू किया फिलहाल मरीज की हालत ठीक है बताई जा रही है ।
सन्ना में कुल 5 डॉक्टरों की पोस्टिंग है
जानकारी के लिए आपको बता दें सन्ना में कुल 5 डॉक्टरों की पोस्टिंग की गई है लेकिन उनमें से 2 डॉक्टर आज तक सन्ना अस्पताल की देखने तक नहीं पहुंचे हैं , डॉ साक्षी एक्का को पूर्व से ही बगीचा में ड्यूटी कराया जा रहा है जबकि साक्षी को सन्ना की महिला डॉक्टर के रूप में भेजा गया है, दूसरी बात अभी हाल ही में खबरों की सुर्खियों के बाद सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे नवीन प्रभारी डॉ योगेश सिदार को भेजा गया है लेकिन उसे यहां सिर्फ ज्वॉइन कराने के बाद उसे फिर से बगीचा स्वास्थ्य केंद्र में बुलाकर ड्यूटी कराया जा रहा है , जिससे ग्रामीणों को अब सरकारी अस्पताल से भरोसा हटते जा रहा है ।