यूपी के महोबा में रहने वाली एक लड़की ऐसी ही समस्या से गुजर रही है. उन्नीस साल की इस लड़की का दावा है कि उसके पीछे एक साल से एक सांप पड़ा है. जब भी मौका मिलता है ये सांप उसे काट लेता है. अभी तक सांप ने लड़की को ग्यारह बार डसा है. एक बार फिर सांप के काटने की वजह से युवती को जिला अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. वहां डॉक्टर्स भी उसकी कहानी सुनकर अचरज में हैं.
बेहोशी में लाई गई अस्पताल
घटना चरखारी के पंचमपुरा गांव की है. यहां गांव की रहने वाली उन्नीस साल की रोशनी को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाया गया. वहां डॉक्टर्स को बताया गया कि लड़की को सांप ने काटा है. इसके बाद डॉक्टर्स नमे उसे एंटी वेनम इंजेक्शन लगाया. होश में आते ही रोशनी ने जो कहानी बताई, उसने सबके होश उड़ा दिए. रोशनी का कहना है कि एक सांप जो एक साल से उसके पीछे पड़ा है, उसी ने उसे काटा है.
बार-बार काट लेता है सांप
रोशनी का दावा है कि अभी तक इसी सांप ने उसे ग्यारह बार काटा है. उसकी बॉडी पर सांप के काटे जाने के निशान मिले हैं लेकिन डॉक्टर्स यकीन नहीं कर पा रहे कि उसे एक ही सांप बार-बार काट रहा है. वहीं परिजनों का कहना है कि एक साल में उन्होंने कई बार रोशनी की जान बचाई है. पहले सांप के काटने पर उसे ओझा के पास भी ले जाया गया था लेकिन किसी को समझ नहीं आ रहा है कि लड़की को बार-बार सांप क्यों काट रहा है. इस घटना की वजह से उसके घरवाले भी डरे हुए हैं.