जशपुरनगर :- जशपुर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत व्यवस्थाओं के अवलोकन हेतु कलेक्टर रोहित व्यास ने बुधवार को प्रातःकाल में निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने सर्वप्रथम बस स्टैण्ड का निरीक्षण करते हुए नगर पालिका के अधिकारियों को प्रतिदिन बस स्टैण्ड में सफाई कराने तथा नालियों के निर्माण एवं सफाई कराने को कहा। उन्होंने यहां पेयजल हेतु की गई व्यवस्था को दुरुस्त करवाने के भी निर्देश दिए।
बस स्टैण्ड स्थित सामुदायिक शौंचालय पहुंच उन्होंने उसकी आवश्यक मरम्मत करवाने को कहा। उन्होंने बस स्टैण्ड में स्थित दीनदयाल उपाध्याय आश्रय स्थल का मुआयना करते हुए उसमें की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बस स्टैण्ड के स्वागत द्वार के रंग रोगन, सौंदर्यीकरण एवं लाईटिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एनईएस कॉलेज ग्राउंड में बने हॉकी स्टेडियम का अवलोकन करते हुए। यहां निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का भी अवलोकन किया। उन्होंने मैदान में अन्य खेलों के लिए भी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने मुक्तिधाम का भी अवलोकन किया। जहां उन्होंने रंग रोगन कराने, डस्टबिन लगवाने सहित अन्य मरम्मत के कार्य करवाने तथा मुक्तिधाम में क्षतिग्रस्त सड़क का जल्द से जल्द मरम्मत कराने को कहा। इसके बाद वे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंचे जहां उन्होंने कर्मचारियों के लिए बने पार्क को विकसित करने तथा कॉलोनी की सड़कों में लाइटिंग कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी, विश्वास राव मस्के, नगर पालिका सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।