जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां ट्रैक्टर पलटने से उसमे बैठा एक शख्स की मौत हो गई है वहीं घटना के बाद चालक फरार हो गया है एवं पुलिस जांच में जुट गई है ।
इस संबंध में सरपंच छिरो डीह बुद्धेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार घटना पंडरा पाठ चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत छिरो डीह में पूरा घटना हुई है, मह नई क्षेत्र का ट्रैक्टर बालू लेने डीपाडीह के समीप एक नदी में जा रहा था इसी दौरान मृतक राजपुर से महनई की ओर मेहमानी करने आया था और आज सुबह उसी ट्रैक्टर में सवार होकर अपने घर राजपुर परसा पानी जा रहा था, ट्रैक्टर जैसे ही बुर्जडीह के पास पहुंची ओर पलट गई।
बताया जा रहा है कि चालक अर्जुन ने ट्रैक्टर को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए पलटा दिया जिसमें दबने से मेहमान आए युवक अशोक राम पहाड़ी कोरवा की मौके पर मौत हो गई ।
फिलहाल पंडरा पाठ पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है ।