कोरिया:- आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि शिक्षा सत्र 2025-26 प्रयास आवासीय विद्यालय योजनान्तर्गत प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र में तथा नक्सल पीड़ित/प्रभावित क्षेत्रों के विद्यालयों से कक्षा 09वीं से 12वीं तक विद्यार्थियों के उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्वक स्कूली-शिक्षा के साथ-साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित प्रवेश परीक्षा में सफल होने के योग्य बनाने हेतु यह विद्यालय स्थापित की गई है। प्रयास आवासीय विद्यालय में वर्ष 2025-26 में कक्षा 09 वीं के लिए प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित 20 जनवरी 2025 तक तथा लिंक पर आवेदन कर सकते है। प्राक्चयन परीक्षा के संबंध में आवेदन पत्र अथवा कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।