जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना तहसील क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण किया जा रहा है । जिसमे ग्रामीणों का आरोप था कि सड़क निर्माण कार्य मे ठेकेदार के द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है । जिसका ibn24news प्रमुखता के साथ उजागर किया था ।
पूरा मामला आपको बता दें जिले के सन्ना तहसील क्षेत्र के चेपरा कोना से नारायण घर (अमेरा पाठ) तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क बनाया जा रहा है जिसमे ग्रामीणों की शिकायत के बाद अनियमितता की खबर उजागर होने पर 4 सदस्यीय टीम मौके पर जांच हेतु आये थे उनके द्वारा पाया गया कि डामर अधिक जलने के कारण खराब हो गया था वही डामर का उपयोग करने से रोड की यह स्तिथि बनी थी लेकिन अधिकारियों के द्वारा निर्देश दिया गया कि रोड में अच्छी डामर बिछाया जाय ताकि दुबारा ऐसी शिकायत न मिले । जांच में १० मीटर डामर ज्यादा जल जाने के कारण कम पकड़ हो जाने से उखड़ जा रहा था उसे त्वरित रूप से ठीक कर लिया गया है ।