जीपीएम से कृष्णा पांडे की खबर :- Gpm क्षेत्र के दौरे के दौरान आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दूसरा दिन रहा. Pwd रेस्ट हाउस मे पत्रकार वार्ता के दौरान बघेल ने कही ये बात कि चिट फंड कंपनी के जवाबदार बीजेपी है और पूर्व मुख्य मंत्री डॉ रमन सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रमन सिँह और पूरा परिवार चिट फंड कंपनी के जवाबदार है. उन्होंने कहा कि हम खुद परेशान है लोगो को रकम वापसी करवाने मे. श्री बघेल जी ने कहा कि हम छेत्र के विकास पर ध्यान देते है. उन्होंने कहा कि ED व सीबीआई तो कही भी घूमते रहते है कांग्रेस को इसकी कोई भय नहीं है भेट मुलाक़ात कार्यक्रम मे cm भूपेश बघेल ने मरवाही एवं कोटा विधानसभा छेत्र मे 151.9करोड़ के 78निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया व भूमि पूजन भी किया. श्री अर्जुन सिंह jccg द्वारा मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत किया गया कि मरवाही मे पूर्व सरपंच व वर्तमान सरपंच पति योगेंद्र नहरेल द्वारा शासकीय राशि का दुरूपयोग करते हुए तालाब के मेढ मे 16दुकाने बनाई गई जो अबैध है जिसको तोड़ने के लिए तहसीलदार मरवाही द्वारा आदेसित किया जा चूका है परन्तु स्टे ले कर अभी मामला बैसाखी के सहारे चल रहा है. वही कई लोगो द्वारा विभिन्न समस्याओ का आवेदन cm को दिए जिस पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. अब देखना होगा कि लोगो के द्वारा द्वारा दिए आवेदन पर कहा तक और कब बिचार किया जाता है.