⏺️ जिले में नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर (भा.पु.से.) के द्वारा पहली क्राईम मीटिंग लेकर एस.डी.ओ.पी. एवं थाना/चौकी प्रभारियों को लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग निराकरण हेतु दिये निर्देश,
⏺️ सूचना तंत्र को अधिक मजबूत कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये,
⏺️ थाना/चौकी में उपस्थित फरियादी से शालीनतापूर्वक व्यवहार कर उनके गुजारिश/आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
———–000——–
➡️आज दिनांक 11.07.2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.रविशंकर (भा.पु.से.) द्वारा पहली क्राईम मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी शामिल हुये। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित अपराधों, शिकायतों एवं मर्गों के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। पुराने प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये गये। महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध में त्वरित कार्यवाही कर समयसीमा में चालान पेश करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना/चौकी पहुंचे आवेदकों की रिपोर्ट सुनकर उनके आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। थाना/चौकी क्षेत्र के सक्रिय गुण्डा/बदमाशों पर लगाम रखने हेतु भी कड़ाई से निर्देश दिये गये। दिगर राज्य/जिला से मादक पदार्थ की तस्करी न हो पाये इस हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️गांजा तस्करी एवं मानव तस्करी के संबंध में सूचना तंत्र को और ज्यादा मजबूत कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। कानून व्यवस्था प्रभावी एवं मजबूत होना चाहिये।सूचना तंत्र मजबूत कर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने हेतु कहा गया है। आगामी 13 अगस्त 2022 को नेशनल लोग अदालत में ज्यादा से ज्यादा समंस/वारंट की तामीली करने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी त्यौहार श्रावणमास, गुरूपूर्णिमा के अवसर पर स्थिति शांतिपूर्ण रहे, इस पर अभी से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। यातायात व्यवस्था सदृढ़ हो इस पर आवश्यक कार्यवाही करे एवम दुर्घटना के कारणों के संबंध में जानकारी टीप सहित भेजने हेतु कहा गया एवं अपनी कार्यक्षमता बढ़ाकर कार्य करने हेतु कहा गया।
➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि आम लोगों से पुलिस अच्छा व्यवहार बनाये रखें । अभिव्यक्ति ऐप में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जावे ।
➡️बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, एसडीओपी पत्थलगांव श्री मयंक तिवारी, एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार, एसडीओपी कुनकुरी श्री मनीष कुंवर, उप पुलिस अधीक्षक श्री सिरिल एक्का, रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश देवांगन एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी, कार्यालयीन शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
——-000——-