GPM:- डिप्टी कलेक्टर श्री टीडी मरकाम पूर्व में भी जी पी एम जिला में तहसील मरवाही मे तहसीलदार के पद पर पदस्थ रहे है. जिन्होंने अपना कर्तव्य निष्ठां को निभाते हुए रोड पर हो रहे अति क्रमण को हटाने मे महत्व पूर्ण भूमिका निभाई है. व मरवाही तहसीलदार रहते हुवे कई केसो का निपटारा प्रतिदिन किया करते थे.यह सर्व विदित है श्री टीडी मरकाम एक सुलझे हुए तथा मिलनसार अधिकारी होने के साथ-साथ लोगों की परेशानियों का सामना करते हुए उन्हें उन परेशानियों से निजात दिलाते थे जिन परेशानी को लेकर लोग श्री मरकाम साहब के पास आए रहे हैं. अभी कुछ दिन पूर्व श्री मकान साहब का तबादला कनेक्ट कर दिया गया था जो सिर्फ राजनीतिक षड्यंत्र ही था. जहां रहते हुए उन्होंने अपनी जवाबदारी बखूबी से निभाते हुए कार्य किया है. राजनीतिक षड्यंत्र को छोड़ दिया जाए तो श्री मरकाम के ऊपर किसी भी तरह कि कोई शिकायत या लाँछान नहीं है.
शासन अपना कार्य ईमानदारी से करें तो वह गलत और ना करें तो गलत है ही यह परंपरा काफी पुरानी हो चुकी है.
वर्तमान में मंत्रालय छत्तीसगढ़ के आदेश क्रमांक बी -1-1/22एक /4 द्वारा आदरणीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के अनुमोदन आदेश दिनांक 10 जून 2022 को डिप्टी कलेक्टर श्री टीडी मरकाम को मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में जीपीएम में पुनः पदस्थापना की गई है. अब देखना होगा माननीया कलेक्टर gpm द्वारा इन्हे कहाँ और किस रूप मे पदस्थ किया जाता है.
छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार पांडे ने बताया कि श्री मरकाम जी बहुत ही मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं लोगों की सेवा करने में श्री मरकाम जी सर्वप्रथम आगे होते हैं क्षेत्र में लोगों के कहने के बजाय किसी भी प्रकार की कोई शिकायत ही काफी किसी के पास नहीं है प्रायः देखा गया है कि जो अधिकारी सही काम करते हैं उन्हीं के ऊपर उंगलियां उठाई जाती है
श्री मरकाम जी के आने से क्षेत्र में रेत माफियाओं को डर सा लगने लगा है कि अब हमारी रेट पकड़ी जाएगी और हमारे सारे कार्य बंद हो जाएंगे इस कारण से तरह-तरह की भी आ जाएं लोग उत्पन्न करने में कहीं पीछे नहीं चूकते हैं. परंतु सत्य तो सत्य होता है इसमें किसी भी प्रकार से छुपाई नहीं जा सकती है
जीपीएम से कृष्णा पांडे की खबर