जशपुर नगर– कांग्रेस भवन जशपुर में प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता और बस्तर टाइगर स्व.श्री महेन्द्र कर्मा जी की जयंती काव्य गोष्ठी के साथ मनाई गई । जयंती के अवसर पर बस्तर टाइगर स्व.श्री महेन्द्र कर्मा जी के तैल चित्र पर कांग्रेसियों ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर मनाया । इस अवसर पर मान्यता प्राप्त ग्रामीण साहित्यकार एवं पर्यावरण प्रेमी श्री सामेल दास मानिकापुर ने प्रदेश सरकार के लाभकारी योजनाओं की बखान करते हुए कविता पाठ किया साथ ही वृक्षारोपण के पुनीत कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने को न काटने जैसे विषय पर रचना पढ़ी । ब्लॉक अध्यक्ष सूरज चौरसिया ने जयंती कार्यक्रम में कहा स्व.श्री महेन्द्र कर्मा जी प्रदेश के चुनिंदा नेता थे खासकर आदिवासी समाज में उनकी पकड़ जबरजस्त थी उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ आंदोलन छेड़ा और सलवा जुडूम का गठन कर न्याय की लड़ाई में योगदान दिया सलवा जुडूम भारत वर्ष में चर्चा का विषय बना । आज उनके बताए मार्ग पर हमे चलते हुए कांग्रेस पार्टी और संगठन को मजबूती प्रदान करना होगा ।जयंती कार्यक्रम में जिला महामंत्री श्री संजीव भगत,ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया,जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस श्रीमती किरण कान्ति सिंह,जिला उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस उर्मिला भगत,शबनम खातून,प्रतिक सिंह,मंगल पाण्डेय,मनिरतन सिंह,ममता सन्यासी,मुक्ति नायक,सन्नी गुप्ता,निखिल रवानी,सावित्री बरेठ,पूजा यादव,ऋतु मिंज,साजिद इमाम,सुनीता कौर,विनोद सोनी,सामेलदास मानिकापुरी,स्वेता यादव,जगरनाथ साय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।*