जशपुर जिला जंगल और जनजातीय समाज का प्रतिनिधि जिला है।इस जिले में कोरवा, विरहोर जैसी अति पिछड़ी जनजाति अन्य जनजातियों के साथ निवास करती हैं सभी जानते हैं विलुप्त होते कोरवा जैसे जनजातीय समाज को राष्ट्रपति का विशेष संरक्षण भी प्राप्त है।जिनका जल, जंगल और जमीन ही आश्रय है उन्हें उजाड़ने की भूपेश सरकार के मंसूबे को हम हरगिज़ सफल नहीं होने देंगे। सर्व जनजातीय समाज ने प्रदीप दीवान जी के नेतृत्व में 22 सितंबर 2022 को जो महापंचायत बुलाई है मैं उसमें उपस्थित रहूंगा।मेरे स्वर्गीय पिताजी दिलीप सिंह जूदेव जी ने जिस जनजातीय समाज की सुरक्षा के लिए आजीवन उत्खनन का विरोध किया उसका मैं भी अपनी आखिरी सांस तक विरोध करता रहूंगा।
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।
देखना है जोर कितना बाजुये कातिल में है।
- प्रबल प्रताप सिंह जूदेव