जशपुर नगर:- जशपुर जिले में भ्रष्टाचार ऐसी की पंचायत दालालियों ने बिना काम कराए ही हजारों लाखों रू निकाल ले रहे हैं जाने अब जशपुर का अब क्या होगा अब तो जशपुर की जमीर भी खुद से पूछने लगी की चारों ओर भ्रष्टाचार की बू आ रही है अब मै मुस्कुराऊं तो मुस्कुराऊं कैसे ?
मामला है जशपुर जिले के दुलदुला विकास खंड के पंचायत गोडंबा का जहां डबरी , भूमि सुधार के कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किया गया है । बिना कार्य कराए ही हजारों लाखों रू की राशि का गबन किया जा रहा है ।
मामले में सचिव बताई कि मुझे आपके माध्यम से जानकारी मिल रही है हमें पहले से जानकारी नहीं थी , मै पता करती हूं
लेकिन ये क्या बात हुई ग्राम पंचायत मे स्वीकृत कार्यों का ग्राम पंचायत सचिव को जानकारी नहीं ?
हमारे द्वारा अधिक जानकारी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुलदुला से संपर्क की गई उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी नहीं है आप हमें डिटेल व्हाट्सएप कर दें मै जांच कराता हूं ।
मामले में हमारे द्वारा सरपंच सहित रोजगार सहायक को सम्पर्क किया लेकिन उन्होंने कॉल का जवाब नहीं दिया ।