जशपुरनगर :- जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आजीविका मिशन के उद्देश्य को ध्यान रखते हुए एफ.पी.ओ. समूह को रोजगार प्रदाय करने बगीचा विकासखंड में सन्ना के ग्राम लोरो में मिर्च प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण कराया गया है। यह यूनिट संसाधन युक्त है जिसमें किसी भी प्रकार की कोई भी खराबी नहीं है। इस यूनिट में समूह के चयनित सदस्यों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। जिससे गुणवत्तायुक्त उत्पादन तैयार कर पैंकेजिंग किया जा सके।