बसंतपुर मैन चौराहे पर आज करीब 17वर्षो से माता दुर्गा जगत जननी का दरबार सजते आ रहा है. तीन मुख्य मार्गो के किनारे सोनकुण्ड कुटी के सामने माता दुर्गा के प्रतिमा का स्थापना प्रतिवर्ष किया जाता है. जहां पूरे क्षेत्र से श्रद्धालु गढ़ माता के दर्शन करने आते हैं तथा दर्शन लाभ लेते हैं. इस स्थल पर क्षेत्र के सभी प्रसिद्ध गायक एवं वादक कलाकार अपने-अपने कला प्रस्तुत करते आ रहे हैं जो बहुत ही लुभावन व प्रसिद्धि प्राप्त किए हुए होता है. बसंतपुर के पास में ही सोनकुल नामक तीर्थ स्थल है जो पूरे प्रदेश व देश में प्रसिद्ध है. जहां सहज़ प्रकाशानंद व श्री स्वामी सदानंद जैसे महात्माओं ने अपना पूर्ण समय दे ब्रह्मलीन हुए यहीं से सोन नदी का उद्गम स्थल है जिनका संबंध मां नर्मदा अमरकंटक से मिलता जुलता है. माता दरबार के मुख्य कार्यकर्ता जमुना साहू प्रदीप पैकरा हरिनिकेश जैसे युवा व गांव के समस्त निवासी अपने तन मन धन से माता जी के सेवा करते आ रहे है