वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर जयप्रकाश बढ़ई, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्योगेश साहू एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह द्वारा आगामी त्यौहारी सीजन, यातायात व्यवस्था एवं कानून व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आज दिनांक 12.10.2022 को कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के सभाकक्ष में विभिन्न व्यापारी संघ के पदाधिकारीगण की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में श्री अमर परवानी अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ काॅमर्स सहित विभिन्न व्यापारी संघ के पदाधिकारीगण उपस्थित हुए।
बैठक में पुलिस अधिकारियों द्वारा आगामी त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए शहर के व्यस्तम बाजार क्षेत्रों में सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनायें रखने के निर्देश देने के साथ ही दुकानों का संचालन व्यवस्थित रूप से करने तथा पार्किंग की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया, जिससे आवागमन में किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। इसके साथ ही व्यापारियों को सामानो को दुकानों के बाहर नहीं लगाने के भी निर्देश दिये गये तथा बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम सहित संबंधित थानों की पुलिस टीम को सादे कपड़ों में शहर के भीड़-भाड वाले क्षेत्ऱ एवं व्यस्तम बाजार क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा जिससे संदिग्धों/अपराधियों पर त्वरित कार्यवाही की जा सकेगी, इसके साथ ही प्रतिदिन समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने – अपने अनुभाग के थानों के थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बलों के साथ थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान/आम स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों एवं वाहनों की डिक्की सहित धारदार हथियार रखकर घुमने वालों के साथ ही शहर के आउटर क्षेत्रों में भी ऐसे लोगों/स्थानों की लगातार चेकिंग करते हुए संदिग्धों/अपराधिक प्रवृत्तियों पर लगातार कार्यवाही की जा रहीं है।