जशपुर:- जशपुर जिले में लगातार पानी की समस्या से किसान जूझते नजर आ रहे हैं इसी कड़ी में विकास खंड फरसाबहार के कोंरगामाल, भेजरीडाड, बाबुसाजबहार में विगत सालों में बनाये गये जल ग्रहण विभाग के द्वारा स्टाप डेमों की रखरखाव नही होने से बेकार साबित हो रहे है , इस डेम के किसानों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है
कोकसारा नाला में बने जल ग्रहण विभाग की डेमों का क्षेत्र के लोगो को इसकी समुचित लाभ से वंचित नजर आ रहे है।साथ ही अंकिरा के राजा डेम के उपर बनाये गये स्टाफ डेम अब भी अधुरा है। जल ग्रहण विभाग के इस कार्यप्रणाली से क्षेत्र के ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है
ग्रामीणों की नये डेम की मांग-
वहीं कोकसारानाला में नये स्टाफ डेम बने इसके लिये ग्राम पंचायत अंकिरा के पेटामारा,और ग्राम पंचायत भेजरीडाड के ग्रामीणों ग्राम पंचायतों में होने वाली ग्राम सभा में मांग रखी जंहा ग्राम पंचायत के द्वारा प्रस्ताव उच्चाधिकारियों के माध्यम से जिला कार्यालय भेजा गया जंहा दोनो जगह स्टाप डेम की स्वीकृति मिल गई और कार्य की शुरूवात किया गया जिससे ग्रामीणों में भारी खुशी देखा गया और स्टाफ डेम के बन जाने अब यंहा के आस बढ गई और अब यंहा के ग्रामीणों केा गर्मी के दिनों में साग भाजी सहित मौसमी फसल उगाने एवं निस्तारी की सुविधा मिल जायेगा।
निरिक्षण करने पंहुचे एसडीओ- विकाशखण्ड फरसाबहार के आरईएस एसडीओ ए सिद्विकी निर्माण स्थल पंहुच कर उपस्थित कार्य एजेसी ग्राम पंचायत एवं संबधित इंजिनियर केा सही मटेरियल का उपयोग करने के निर्दश दिये साथ ही बारिश होने से पहले सभी कार्य को जल्द निबटाने के लिये कहा वही मजदुरो की संख्या बढाये जिससे क्षेत्र के मजदुरो को निर्माण कार्य से ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सके वही निर्माण कार्य में काई लापरवाही नहीं होनी चाहिये।