यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पटवारी संघ के हड़ताल और मांगो के विषय में हुई चर्चा, जल्द निकलेगा समाधान :-यू. डी. मिंज
जशपुर :-
संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने पटवारी संघ से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ युवा बेरोजगार के लिए विभिन्न शासकीय पदों पर नौकरी के लिएविज्ञापन निकला हुआ है और पटवारी संघ के हड़ताल में जाने के कारण उनका जाति निवास जैसे अवश्यक अन्य दस्तावेज के बनने में दिक्कत हो रहीं है छत्तीसगढ़ पटवारी संघ के पदाधिकारियों से संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने अपील की है कि इस दृष्टि से पटवारी अपनी मानवीय पक्ष रखते हुए उनके दस्तावेज बनाने में सहयोग करें. उनके हड़ताल में जाने के युवा अनावश्यक परेशान हो रहे है उनके कई प्रकार के कागज निर्माण में पटवारी मानवीय रूप से सहयोग करें.
उन्होंने कहा कि पटवारी संघ अपनी मांगो को लेकर हड़ताल करता रहे उनकी मांगो को लेकर निश्चित ही प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री विचार करेंगे और उनकी मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे उनकी मांगो के संबंध में यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से विशेष चर्चा हुई है, निश्चित ही उनकी जायज माँगे जल्द पूरी की जाएंगी. उन्होंने कहा है कि राज्य के बेरोजगार युवाओं के भविष्य में पटवारियों की हड़ताल किसी भी प्रकार की बाधा न हो यह भी मानवीय रूप से सुनिश्चित करें यह मेरी उनसे अपील है
संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के भविष्य सुरक्षित करने प्रदेश सरकार के संवेदनशील मुखिया यशस्वी भूपेश बघेल जी ने विभिन्न विभागों में हजारों सरकारी पदों पर नौकरी का विज्ञापन निकाला है जिससे राज्य के युवाओं का बेहतर भविष्य बन सकेगा. मुझे आशा है कि पटवारी संघ प्रदेश के युवाओं के भविष्य निर्माण में उनका अवश्यक दस्तावेज बनाने में मानवीयता का उदाहरण देंगे.
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में पटवारी संघ 15 मई से प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। पूरे प्रदेश भर के पटवारी संघ छग सरकार से अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।