दुलदूला/जशपुर’- जशपुर जिले के दुलदुला विकासखंड के शिक्षक गण 18 जुलाई को राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ शिक्षक मोर्चा के बैनर तले होने वाले जंगी प्रदर्शन के लिए आज सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया ।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 18 जुलाई को रायपुर राजधानी में जंगी प्रदर्शन करने के बाद 31 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल करने के लिए आज शिक्षक संघर्ष मोर्चा दुलदुला के संचालक श्री दीपक मार्टिन बड़ा, सबेद यादव रामकुवर साय, भुवनेश्वर सूर्यवंशी , विजय सिदार के नेतृत्व में सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी तहसीलदार और थाना प्रभारी दुलदुला को सूचना दिया गया।