सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के डोंगरीपाली थाना अंतर्गत आने वाला गोरडीह गांव के पास मध्यप्रदेश के जबलपुर मे रहने वाल आसिफ रजा को पुलिस ने 5 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास कुल 4 पैकट मे गांजा मिला है जिसका बाजार मे मूल्य लगभग 50 हजार रूपय है। इस संबंध म मिली जानकारी के अनुसार डोंगरीपाली थाना मे पदस्थ एएसआई को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति एक काला रंग के बैग में गांजा लेकर पैदल गौरडीह बस स्टण्ड की ओर जा रहा हे कि सूचना पर शासकीय वाहन टाटा सुमो को मौका स्थल ग्राम गौरडीह हाई स्कूल के आगे पंहुचकर घेराबंदी किया जो कुछ देर में मुखबीर द्वारा बताये अनुसार एक व्यक्ति एक काला रंग के बैग लेकर गोरडीह बस स्टेण्ड की ओर पैदल आते दिखा जिसे घेराबंदी कर रोका गया, रोककर उसका नाम पता पूछन पर अपना नाम आसिफ रजा पिता शेख फरीद उम्र 28 वर्ष पता छोटी बजरिया दुर्गा मंदिर के पास, थाना गहा, जिला जबलपुर मप्र का रहन वाला बताया, संदही के आधिपत्य एक काला रंग क बैग का तलाशी लिया जो बैग क अंदर रखा हुआ खाखी रंग क टेप से लपेटा हुआ 1 बड़ा पेकट एवं 3 छोटा पैकट कुल 4 पैकट में संदिग्ध गांजा जैसा मादक पदार्थ रखा हुआ मिला, जिसे गवाहों क समक्ष बरामद किया गया। आरोपी केकब्ज से बरामद 2 किला ग्राम क 1 बड़ा पेकट एवं 3 छाटा पेकेट कुल 4 पेकट मादक पदार्थ गांजा को तौलकर्ता मंगलदान दहरी द्वारा गवाहां क समक्ष तोल कराया गया जा तोल करन पर 1 बड़ा पैक में 2 किला ग्राम एवं 3 छाटा पेकट में 3 किलाग्राम जुमला 4 पेकेट में 5 किलाग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 50,000/ (पचास हजार रू.) का होना पाया गया, आरापी का कृत्य अपराध सदर धारा 20 क हष्ठक: प्ञ्न का अपराध घटित करना पाय जाने से उक्त गांजा का हष्ठक:एम्न क तहत गवाहां क समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरापी का गिरफ्तार कर लिया गया।