जशपुर – जिले के शासकीय राम भजन राय एन. ई. एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर में सत्र 2023 -24 से एक नये व्यवसायिक पाठ्यक्रम “बैचलर आफ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस” का प्रारंभ हो चुका है ।
पिछले कई सत्रों से यहां के विद्यार्थियों द्वारा इस पाठ्यक्रम की रोजगारपरकता को देखते हुए इसकी मांग की जा रही थी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने छात्रहित एवं विषय की रोजगारपरकता को देखते हुए इस विषय के संचालन का निर्णय लिया एवं शासन से इसकी माँग की, विदित हो कि जिले के अग्रणी शासकीय राम भजन राय एन ई एस महाविद्यालय में यह पाठ्यक्रम संचालित होने से इस क्षेत्र के ग्रामीण एवं जनजातीय छात्र छात्राएं व्यापक रूप से लाभान्वित होंगे।
इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु बैचलर डिग्री ( बी.ए., बी.कॉम., बी.एस.सी., बी.टेक. ) होना अनिवार्य है । इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत, विद्यार्थियों को ग्रंथालय सूचीकरण, ग्रंथालय वर्गीकरण, ग्रंथालय प्रबंधन, सूचना स्रोत, सूचना सेवाए, कंप्यूटर नेटवर्किंग, डेटाबेस प्रबंधन, वेब डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर और साइबर सुरक्षा जैसे विषयों का भी अध्ययन कराया जाएगा।
इस पाठ्यक्रम के उपरांत विद्यार्थी राज्य एवं राष्ट्र के सभी विद्यालयों, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, एवं विश्वविद्यालयों में ग्रंथालय में आने वाले पदों हेतु आवेदन कर सकेंगे, साथ ही विशिष्ट ग्रंथालय जैसे शोध केंद्र, सूचना केंद्र, राष्ट्रीय संस्थान, संग्रहालय, हॉस्पिटल आदि में भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे । इस संबंध में प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने बताया कि यह पाठ्यक्रम ज़िले में पहला है तथा संभाग स्तर पर दो स्थानों पर मात्र संचालित है। छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों के द्वारा किए गए मांग को छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग ने पूरा किया। महाविद्यालय में आदर्श ग्रंथालय में कार्यरत प्रमुख ग्रंथपाल व्ही पी सिंह ने बताया कि समय के साथ इस पाठ्यक्रम का महत्व बढ़ गया है, परिस्थिति के अनुसार इस पाठ्यक्रम में उपाधिधारी छात्र छात्राओं की आवश्यकता बढ़ गई है। पाठ्यक्रम के प्रारंभ होने से ज़िले के छात्र छात्राओं को लाभ होगा।
शासन द्वारा स्ववित्तीय योजनान्तर्गत यह पाठ्यक्रम संचालित करने की अनुमति हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने पूरे महाविद्यालय परिवार की ओर से शासन के प्रति धन्यवाद प्रकट किया है ।